पुलिस लाइन पीलीभीत में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 74 वा गणतंत्र दिवस समारोह
India aajtak tv live

पुलिस लाइन पीलीभीत में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 74 वा गणतंत्र दिवस समारोह
आज दिनांक 26 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन पीलीभीत में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि श्री संजय सिंह गंगवार जी माननीय राज्यमंत्री गन्ना विकास एवं चीनी मिल विभाग उत्तर प्रदेश ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया। इसके बाद परेड की सलामी ली। परेड कमांडर क्षेत्राधिकारी सदर डॉ0 प्रतीक दहिया के नेतृत्व में पुलिस की टुकड़ियों ने सलामी दी। पुलिस अधीक्षक पीलीभीत श्री अतुल शर्मा महोदय द्वारा समस्त पुलिसकर्मियों को देश की आजादी और एकता की रक्षा करने व उसे मजबूत बनाने में योगदान करने के लिए शपथ दिलायी गई। इसके साथ ही जनहित में अच्छा कार्य करने वाले व अपने कार्य के प्रति ईमानदार रहने वाले पुलिसकर्मियों को मुख्य अतिथि एवं एसपी पीलीभीत द्वारा पुरस्कृत किया गया। बेनहर कॉलेज की अध्यापिका श्रीमती संगीता दुग्गल कार्यक्रम के उद्धोषक की भूमिका में रही। इसके उपरान्त सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जनपद के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतिया दी गई। अंत में मुख्य अतिथि/जिलाधिकारी/पुलिस अधीक्षक महोदय ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रस्तुति देने वाले जनपद के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। कार्यक्रम में माननीय जनपद न्यायाधीश श्री सुधीर कुमार, जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार, अपर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत डॉ0 पवित्र मोहन त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी महोदय, उपजिलाधिकारीगण, क्षेत्राधिकारीगण एवं जिले के अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
👇👇
पीलीभीत से संवाददाता निजाकत अली ब्यूरो रिर्पोट