बुनकर समाज संगठन ललितपुर का सामाजिक कार्यक्रम सिमिरिया में हुआ संपन्न
India aajtak tv live

बुनकर समाज संगठन ललितपुर का सामाजिक कार्यक्रम सिमिरिया में हुआ संपन्न
सिमिरिया सहित दो दर्जन गाँव के लोगों ने दिया व्यापक समर्थन।
ललितपुर मड़ावरा। बुनकर समाज संगठन का एक अहम कार्यक्रम आज ग्राम सिमिरिया में संपन्न हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने कयी गाँव के लोगों ने अपार समर्थन दिया साथ्र ही सभी ने लखनऊ चलकर वृहत आंदोलन के लिए सहमति जताई।कार्यक्रम कि अध्यक्षता रामदास सर्वोहम ने कि । संगठन के जिला उपाध्यक्ष सोनू कुमार बुनकर ने जानकारी देते हुऐ बताया कि ये संगठन समाज में व्यपत कुरूतियों को दूर करेगा और समाज में शिक्षा कि अलख जागायेगा उनहोंने लोगों से अपने बच्चों को उचच शिक्षा देने के लिए प्रेरित किया। साथ हि समाज को विश्वास दिलाया कि अब समाज का कोई भी ठेकेदार समाज के लोगों को गुमराह करके उनका पैसा नहीं ले पायेगा उनहोंने कहा कि ये संगठन समाज के अनाथ बच्चों को आगे कि पढाई का खर्चा बहन करेगा और बेसहारा बच्चों के विवाह के लिए सहयोग करेगा अनाथ बच्चीयों कि शादी संगठन खुद करेगा और करवायेगा जिला अध्यक्ष ने अपने वकतवय में कहा कि बुनकर जाती को उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव द्वारा सन 2018 में एक आदेश प्रदेश के सभी मंडलायुकत एवं जिलाधिकारीयों को दिया गया था कि हिंदू जुलाहा बुनकर अनुसूचित जाति में आते हैं और इस जाती के सभी लोगों को अनुसूचित जाती का प्रमाण पत्र निर्गत किया जाए।
लेकिन शासन और प्रशासनिक विभाग कि उदासीनता एवं समाज के कुछ ठेकेदारों के कारण इस समाज के प्रमाण पत्र अभी तक जारी नहीं हो सके हैं। समाज के ठेकेदारों ने समाज से जबरजसत पैसे इसी नाम पर लिए कि वह प्रमाण पत्र बनवाकर समाज का हित करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। और समाज के लोग आज भी जाती प्रमाण पत्र कि बाठ जोड़े बैठे हैं।
इसी मुख्य कारण कि बजह से इस बुनकर समाज संगठन कि स्थापना कि गयी जो कि समाज का जाती प्रमाण पत्र बनबाने कि मांग करेगा। संगठन के जिला अध्यक्ष रामदास सर्वोहम ने बताया कि इस जाती कि आर्थिक स्थिति बहुत ही नीचे है।
वहीं बताते चलें कि बिगत 20 बरस में चोरी छुपे बुनकर जाती के लगभग 30 प्रतिशत लोगों ने कोरी जाती से अपने प्रमाण पत्र निर्गत करवाये हैं और वह इन प्रमाण पत्रों पर सरकारी लाभ ले रहे हैं। लेकिन बाकि के 70प्रतिशत लोगों आज भी प्रमाण पत्र के लिए भटक रहे हैं। जिला महासचिव सुनील कुमार ने संगठन के दिल जान देकर भी इस संगठन को मजबूत बनाने का समाज से आवाहन किया तो वहीं जिला कोषाध्यक्ष देवीसिंह ने सभी से लखनऊ चलकर शांति प्रिय ढंग से एक ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री जी को देने कि बात कही। बुनकर समाज इस कार्यक्रम में सिमिरिया गांव के अलावा लगभग दस दर्जन गाँव के लोगों ने संगठन का गर्मजोशी से स्वागत किया और संगठन से जुडकर आंदोलन में शामिल होने के लिए सहमती जताई
सिमिरिया गाँव कि इस मीटिंग में लखनऊ चलकर प्रमुख सचिव से मिलने एवं माननीय मुख्यमंत्री जी से इस प्रकरण को अवगत कराने कि योजना पर विचार किया गया सभी बकताओं ने कहा कि
इस संगठन का मूल उद्देश्य समाज को संगठित करते हुए संगठन को मजबूत बनाना एवं जाती को प्रमाणित प्रमाण पत्र निर्गत करवाना है ।
समाज के जिला उपाध्यक्ष सोनू कुमार बुनकर ने बताया कि संगठन इस साल एक बहुत ही वृहद राष्टीय लेवेल का कार्यक्रम महरौनी में कराने जा रहा है जिसमें पूरे देश के समाज बंधु एवं फिल्म जगत से जुड़े कुछ अभिनेता भी आयेंगे।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संगठन के जिला अध्यक्ष रामदास सर्वोहम, जिला उपाध्यक्ष सोनू कुमार बुनकर ,भूपेंद्र बुनकर जिला महासचिव सुनील कुमार सोबरन बुनकर,जिला कोषाध्यक्ष देवी सिंह,राकेश कुमार, जिला सचिव घनश्याम बुनकर, चंदन सिंह,जिला मीडिया प्रभारी सुरपाल सिंह संगठन मंत्री रामबाबू बुनकर सह संगठन मंत्री नीलेश बुनकर, वरिष्ठ सदस्य दशरथ इमरत बुनकर सोनू सिमिरिया,पवन बुनकर, राजाराम, गोपाल, शंकर , देशराज, करन, कोमल, संतोष , सोनू, गनपत, अंजू, जितेंद्र, वीरन, किशन, प्रकाश, घनश्याम, अजब सिंह, दिनेश कुमार , विनेश ,और घूमन आदि लोग उपस्थित रहे।
ललितपुर ब्यूरो श्याम स्वरुप दुबे