Breaking Newsउत्तर प्रदेश

आंदोलन के बाईसवें दिन सहारा इंडिया से भुगतान हेतु मांग हुई तेज। सीतापुर। सहारा इंडिया के विरुद्ध

India aajtak tv live

आंदोलन के बाईसवें दिन सहारा इंडिया से भुगतान हेतु मांग हुई तेज।
सीतापुर। सहारा इंडिया के विरुद्ध भुगतान को लेकर संयुक्त किसान व उत्पीड़ित सहारा निवेशक मोर्चा साथियों द्वारा जिलाधिकारी महोदय को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन में कहा गया कि विगत 07 जनवरी से शुरू अनिश्चित कालीन धरने के बाद 13 जनवरी को मा0 मुख्यमंत्री महोदय से मुलाकात हेतु समय सुनिश्चित करने की मांग ज्ञापन द्वारा की गई थी। और इस काम के लिए दस दिन का समय संगठन द्वारा दिया गया था। उसका समय पूर्ण हो गया है।पिछले ज्ञापन पर अविलंब कार्यवाही के साथ आज के ज्ञापन में जनपद आगरा उ०प्र० की तरह जिला प्रशासन सीतापुर भी आदेश कर सहारा इंडिया से भुगतान हेतु जांच कमेटी गठित कर पीड़ित निवेशकों का भुगतान किया जाये । यदि प्रबंधन दोषी पाए जाते हैं तो सहारा प्रबंधन के विरुद्ध एफआईआर निवेशकों की तरफ दर्ज कराने के आदेश दिए जाऐ।आज की बैठक में पिंदर सिंह सिद्धू ने कहा निवेशकों की गाढ़ी कमाई का पैसा सरकार भुगतान नहीं कर रही है । नवल किशोर मिश्रा सभी निवेशकों का आह्वान किया कि सहारा के सभी व्यवसाय चला रहे हैं केवल भुगतान नहीं कर रहे हैं। उन्होंने सत्ता व विरोधी दलों से कहा कि सुब्रत राय सहारा रिश्ते में कौन है। जो आप लोग मौन हैं।शिव प्रकाश सिंह, गुरुपाल सिंह, मनीष मिश्रा,राज कुमार श्रीवास्तव,पी सी वर्मा,सीमा राठौर, निर्मला देवी, गीता राठौर,लक्ष्मी देवी, लक्ष्मी देवी,जय देवी मिश्रा,गीता सिंह,नैपाल सिंह, कौशल कुमार गुप्ता,तरुन कुमार वर्मा,राजू अंसारी,उदय राज सिंह सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
India Aajtak TV Live