सपा समर्थित प्रत्याशियों की सूची जारी ।
तिलोई , अमेठी। विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी भी इस बार सक्रिय देखी जा रही है। तिलोई समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष छेदीलाल साथी ,तथा महासचिव मोहम्मद इजहार ने विधानसभा क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य के आधा दर्जन वार्ड से समर्थित प्रत्याशियों का चयन कर लिया है , साथ ही इन्होंने मीडिया को सूची उपलब्ध कराई है ,जिसमें वार्ड नंबर 11 से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मोहम्मद सबूर , 12 से विकास यादव 14 से अर्चना पासी अनुसूचित जाति 15 नंबर से सुमन सिंह , 16 नंबर से सुनीता मौर्या, तथा वार्ड नंबर 19 से अनीता पासी को अनुसूचित जाति की आरक्षित सीट से समर्थित प्रत्याशी बनाया गया है विधान सभा के महासचिव मोहम्मद इजहार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि और के सभी समर्थित प्रत्याशियों को पार्टी से समर्थन मिला है और सभी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता पार्टी हित में समर्थित प्रत्याशियों को जिला पंचायत सदस्य के इस चुनाव में सहयोग करें । सपा विधानसभा अध्यक्ष छेदीलाल साथी ने कहा कि आधा दर्जन प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है शेष शीघ्र ही जारी कर दी जाएगी ।
अमेठी से उमेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट